रिश्वत मांगने वाले होमगार्ड कमांडेंट की रिपोर्ट शासन को भेजी, तलाश जारी

बरेली होमगार्ड की ड्यूटी बहाल करने के बदले में 30 हजार रुपये की मांग करने वाले आरोपी जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने शासन और मुख्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से कमांडेंट का मोबाइल फोन बंद है। टीम उनकी तलाश कर रही है।एंटी करप्शन की टीम ने कैंट चौबारी के रहने वाले होमगार्ड गौरव सिंह चौहान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों सेटेलाइट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया था। गौरव चौहान ने पूछताछ में बताया था कि ये पैसे उसने जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेन्द्र प्रताप सिंह के कहने पर मांगे थे। तीस हजार रुपये में सौदा तय हुआ था एंटी करप्शन के निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा ने दोनों के खिलाफ बारादरी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एंटी करप्शन की टीम आरोपी कमान्डेंट से पूछताछ करने के लिए गुरुवार को उसके कार्यालय पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले। आरोपी की रिपोर्ट टीम ने शासन को भेज दी है।