कंडे के ढेर में मिला अजगर, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में कंडे के ढेर में ग्रामीणों को एक अजगर सांप दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अजगर सांप का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया और उसे जंगलों में छोड़ने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में गुड्डू के घर के बाहर कंडे का ढेर लगा था, गुड्डू की पत्नी सोमवार को कंडा निकालने के लिए गई थी, जहां पर एक अजगर सांप को देखकर वह डर गई। उसने इसकी सूचना आस पड़ोस के लोगों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ पहुंचे वन दरोगा विपुल शुक्ला ने कंडे के ढेर में छिपे अजगर को रेस्क्यू कर लिया है। वन दरोगा ने बताया पकड़ा गया सांप अजगर प्रजाति का है, जिसे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अजगर के रेस्क्यू के दौरान सैकड़ों की तादात में ग्रामीण एकत्र हो गए। अजगर होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उनमें यह बात कौतूहल का विषय बन गई और मौके पर देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी।