एडवोकेट सफीक अहमद की माता की निधन पर शोक की लहर


नगरा (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के लोकप्रिय एडवोकेट सफीक अहमद व सपा नेता की मां कमरुन निशा 96 वर्ष शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर पंचायत में चारों ओर शोक छा गया तथा उनके दरवाजे पर सांत्वना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उन्हें पचपेड़वा स्थित ईदगाह के बगल में उनके हुसैन बाग वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। श्रीमती कमरून निशा का इलाज महीनों से चल रहा था। शनिवार की सुबह उनका इंतकाल हो गया। उनके निधन से बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास पर जाकर अशोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया। श्रीमती कमरून निशा के मृदुल व मिलनसार स्वभाव के चलते ही उनका लोग सम्मान करते थे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, स्टेट बैंक के प्रबंधक शशि भूषण जी, विकास कुमार ,डॉक्टर रामाशंकर, असगर अंसारी, वजीर राईन, तेजू राईन, सलाम राईन, आचार्य ओ.पी. वर्मा, देवनारायण प्रजापति' देवा भाई', अख्तर अंसारी,देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र तिवारी, प्रबंधक यूनुस जी, इश्तियाक अहमद, सपा नेता जयप्रकाश यादव,घूरा यादव, रमजान अंसारी, श्री नारायण आदि तमाम महिलाओं के साथ गणमान्य लोग उनके शोक संतप्त परिवार को ढांढस बढ़ाया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा