10 अक्टूबर 2025 को होने वाला अभिकर्ता सम्मान समारोह 17 अक्टूबर होगा

रसडा़(बलिया) लियाफी 1964 शाखा रसड़ा में 10 अक्टूबर 2025 को होने वाला अभिकर्ता सम्मान समारोह एवं त्रिवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन अपरिहार्य कारणों से ( मुख्य अतिथि श्री श्यामल चक्रवर्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबियत खराब होने के वजह) से अब 17 अक्टूबर 2025 को होगा। आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए लियाफी शाखा रसडा़ के अध्यध ने बताया कि उस दिन ही ब्रान्च काउसिंल रसडा़ का चुनाव भी होगा।साथ मे अनुरोध किया कि अभिकर्ता समय से उपस्थित होकर चुनाव और सम्मेलन को सफल बनाए।