एक ऐसा सीएससी सेंटर रसडा़ मे आधार से जमा निकासी फर नहीं लगते पैसे

रसड़ा( बलिया) क्षेत्र में एक ऐसा सीएससी सेंटर है जहां आधार से पैसे निकालने और जमा करने में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। विदित हो कि रसड़ा के ब्रह्म स्थान पर सीएससी कुसुम कंप्यूटर पर आधार से पैसे निकालने और जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता । सीएससी प्रोपराइटर मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि बाकी अन्य जगह आधार से लेनदेन करने पर रुपया एक हजार तक रुपये और दस हजार से उपर प्रति हजार दस रुपये शुल्क लिए जाते हैं।और जिस जगह जिस बैंक का कामन सेंटर है उस बैक के ग्राहक से पैसे नही लिए जाते बाकी और बैंक के ग्राहक से पैसे लिए जाते है लेकिन यहां आधार से किसी बैक के ग्राहक से जमा निकासु पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता पूछे जाने पर इससे आपको लाभ क्या है तो उन्होंने बताया कि अधिक लेनदेन पर नॉर्मल कमीशन मिलता है एक तरह से या एक समाज सेवा है और मैं ग्राहकों को क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा देना चाहता हूं इससे हमारे ग्राहक खुश रहते हैं। ग्राहण के खुश होने से हमे प्रसन्नता मिलती है। जब उनसे पूछा गया की बाकी जगह तो लेते हैं तो उन्होंने कहा यह नागरिकों का शोषण है बाकी उनकी मर्जी को कैसे काम करते हैं वे जाने।