गाय को ढूंढने निकले किशोर को वैन सवारों ने उठाया, मारपीट कर चौकी के आगे छोड़ा......

कानपुर पनकी। बीते दिन बुधवार देर शाम पालतू गाय खोजने घर के पास किशोर को वैन सवार दो युवक अपहरण कर ले गए ।.....

रास्ते में किशोर को लात घूसो से पीटते हुए पनकी मंदिर चौकी के आगे धक्का देकर छोड़कर भाग गए....

पीडित किशोर दौड़कर पनकी मंदिर मन्दिर चौकी पहुंचा लेकिन चौकी में कोई भी पुलिस कर्मी या दरोगा नहीं मिले ।....

पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी ओम नारायण मिश्रा का 14 वर्षीय बेटा आर्यन बुधवार शाम घर के पास ही स्थित औघड आश्रम के पास अपनी गाय के ढूंढने गया था.....

जहां पहले से मौजूद वैन सवार दो युवकों ने उसको वैन में खींच लिया और वैन बन्द करके ले गये रास्ते में लात घूसो से पिटते हुए पनकी मंदिर चौकी के आगे छोड़ कर भाग गए वही आर्यन किसी तरह चौकी पहुंचा लेकिन चौकी में ताला बंद था ।.....

वहां पर कोई सिपाही न दरोगा थाइसे देखकर वह भडभाडाते हुए बाहर आया ।.....

जिससे सड़क से एक जा राहगीर की मदद से उसने अपनी मां को फोन करने को कहा उसने मां को फोन किया जिस पर मां ने चौकी आकर थाने के लिए तहरीर लिखी और इंस्पेक्टर पनकी को फोन किया लेकिन तीन से चार बार फोन करने पर भी लेकिन उनका फोन नहीं उठा वहीं पर पीड़ित ने एप्लीकेशन चौकी में दे दी है.....

इसी कड़ी में सुबह गुरुवार को इस संबंध में पनकी एमआईजी स्थित एसीपी ऑफिस पहुंचकर एसीपी तेज बहादुर सिंह को तहरीर दी वहीं जानकारी के अनुसार उन्होंने सीसी टीवी फुटेज चेक करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है ।.....

वहीं क्षेत्र में कुछ लोगों का कहना है कि थाना अध्यक्ष का फोन न उठाने से दिक्कतो का सामना करना पड़ता है । वही चौकी थाने के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं।.....

कानपुर से ( के.जी ) की खास रिपोर्ट....✍️✍️