पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने रामलला मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

महेश प्रताप सिंह

कानपुर । पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही रामलला मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए क्षेत्र में निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने थानाक्षेत्र, प्रमुख मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण कर पुलिस की उपस्थिति को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर भी उपस्थित रहे।