मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना पनकी पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। शुक्रवार को उ0प्र0 सरकार के मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना पनकी कानपुर नगर की मिशन शक्ति टीम द्वारा विरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेन्टर, बी ब्लाक पनकी एवं पनकी मंदिर व काशीराम कालोनी, रतनपुर, पनकी के आस पास बच्चों व महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में बताया गया। और हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1076, 112, 1098, 108, 181, 1930 आदि नम्बरों की जानकरी दी गयी एवं लैंगिक समानता, महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं के लिये सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।