बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह के नेतृत्व में थाना कल्याणपुर पुलिस एवं एंटीरोमियो टीम द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एंटीरोमियो टीम द्वारा शत्रुघन बालिका इंटर कॉलेज कल्याणपुर की छात्राओं और महिलाओं को नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन हेतू जागरूक किया गया । साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो 1090 ,1076, 1098, 112, 181,1930 आदि की जानकारी दी गई तथा यूपी काॅप ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयीं ।