ऑनलाइन भैंस खरीद में ठगी का शिकार हुआ किसान

रायबरेली।अगर आप ऑनलाइन भैंस खरीदने के लिए सोच रहे हैं,तो सावधान हो जाइए साइबर ठगों के निशाने पर अब दूध के व्यापारी भी आ चुके हैं।मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांडा गांव का है जहां के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र रामखेलावन अपने गांव में दूध का व्यापार करते हैं,सुनील कुमार ने किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब पर दुधारू भैंस देखकर उसमें लिखे नंबर पर संपर्क करने के बाद जब फोन किया तब भैंस बेचने वाले जयपुर के व्यापारी शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है।जो दिन में 18 लीटर दूध देती है, इसके बाद उसने भैंस का वीडियो बनाकर भी भेजा वीडियो देखने के बाद सुनील कुमार को भैंस पसंद आ गई।तब उसने उसकी कीमत पूछी जिस पर भैंस बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि भैंस की कीमत ₹55 हजार रुपए है।अगर आप भैंस खरीदना चाहते हैं तो आपको एडवांस में ₹10 हजार रुपए मेरे खाते में भेजना पड़ेगा।उसके बाद जब भैंस आपके घर पर पहुंच जाएगी तो शेष भुगतान ट्रक ड्राइवर को कर देना।इसके बाद सुनील कुमार ने ऑनलाइन भैंस बेचने वाले व्यापारी शुभम के खाते में ₹10000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए लेकिन दूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने भेज बेचने वाले व्यापारी को फोन किया तो उसने कहा ₹25000 और भेजो तब भैंस मिल पाएगी।इसके बाद क्रेता सुनील कुमार को शंका हुई कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाई की मांग की है।