मनिरामपुर के पास संचालित आरएस इंफ्रा कंपनी में युवक के पैर लगी गंभीर चोट

ऊंचाहार,रायबरेली।कंपनियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मजदूरों से काम करवाने का नतीजा रहा की गरीब मजदूर का पैर इंसुलेटर में दब गया,जिससे पंजे के पास गहरा घाव हो गया,गनीमत रही कि मजदूर को आनन फानन में सहयोगी मजदूरों ने निजी चिकित्सालय में इलाज कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।सबसे गौरतलब यह है की मनिरामपुर गांव के पास चल रहे आरएस इंफ्रा कंपनी के किसी जिम्मेदार ने युवक की इलाज आदि के बारे में जानकारी नहीं ली।युवक हिमांशु वर्मा पुत्र छेदी लाल वर्मा निवासी निरंजनपुर मजरे खुर्रुमपुर अपने निजी खर्चे से अपना इलाज करवा रहा है।वही चोटिल युवक ने बताया कि मंगलवार को आरएस इंफ्रा लोडिंग का काम कर रहा था,मंगलवार दोपहर को ट्रक को लोड कर रहा था,इसी दरम्यान युवक का बायां पैर इंसुलेटर की चपेट में आ गया।कंपनी ने सेफ्टी आदि कुछ नही दिया गया था।वहीं कंपनी में मौजूद आरएस इंफ्रा कर्मी मुकेश से बात किया गया तो गैर जिम्मेदाराना बात कर पल्ला झाड़ लिया।ऐसा प्रतीत होता कि युवक बिना बुलाए काम पर गया था।युवक को चोट लगने के बाद से उसके अन्य सहयोगी को काम से बाहर कर दिया।