मनिरामपुर नहर पर शारदा सहायक नहर से निकली गीली मिट्टी सड़क पर हादसों को दावत दे रही

ऊंचाहार,रायबरेली।शारदा सहायक नहर की सफाई जेसीबी द्वारा एनटीपीसी परियोजना के पास कराई जा रही है।बुधवार को सुबह से जेसीबी द्वारा नहर की गीली मिट्टी निकाल ट्रालियों भर कर खुर्रुमपुर ग्राम पंचायत के खनवापुर गांव की तरफ लाया गया है।जो ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मनीरामपुर नहर और गोसाईं का पुरवा जाने वाले रास्तों पर गीली मिट्टी गिरी होने के कारण राहगीर चोटिल हो रहे है।गीली मिट्टी जिस कदर रोड पर पड़ी है उसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है,मिट्टी किस प्रकार से ले जाया गया है।दिन में सूर्य की रोशनी में तो लोग बच के निकल रहे थे।लेकिन रात्रि में तेज रफ्तार वाहनों और मोटर साइकिल सवारों के लिए गीली मिट्टी कहीं मुसीबत न बन जाए।सफाई कौन करा रहा और जिम्मेदार कौन है,सभी अपने पल्ले झाड़ रहे है।मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की बात माने तो बुधवार को नहर की गीली मिट्टी की वजह से दिन में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो चुके है।जबकि मिट्टी को निकाल कर सड़क की सफाई करा देते रोड पर गिर कर चोटिल हो रहे लोग बच जाते,नहर से निकली गीली मिट्टी रात में हादसों को भी दावत दे रही है।वही नहर की सफाई को लेकर नहर विभाग ईएक्ससीएन अरविंद वर्मा से फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने ने नहर विभाग की तरफ सफाई कराने वाली बात को इंकार किया है।बड़ा सवाल ये है कि नहर में काम होगा तो मिट्टी निकलेगी तो सड़क पर गिरेगी भी,लेकिन अगर सड़क पर गिरी हुई मिट्टी की सफाई करा दी जाती तो राहगीर चोटिल होने और होने वाले हादसों से बच सकते थे।