बहेरवा ग्राम सभा में कार्यवाही रजिस्टर न दिखाने पर भड़के वार्ड सदस्य

ऊंचाहार,रायबरेली।पंचायती राज के चुनावों में सदस्यों की भूमिका को विशेष दर्जा दिया गया।जहां प्रधान उम्मीदवार सदस्यों के प्रति गंभीर हो कर ग्राम सभा के हर वार्ड से सदस्यों को खड़ा करवाता है।जिससे जीत सुनिश्चित होने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी,प्रधान और सदस्यों की देख रेख और साथ रख कर ग्राम सभा का विकास कार्य करवाते है।वहीं गुरुवार को ऊंचाहार विकास खंड के बहेरवा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की खुली बैठक थी।जिसमे ग्राम सभा के किसी सदस्य को नही बुलाया गया।बहेरवा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव जायसवाल ने खुली बैठक में क्रिया कलापों को संपन्न कराया।जब खुली बैठक की जानकारी ग्राम सभा के वार्ड सदस्यों को हुई तो सभी मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान से बैठक की सूचना न देने और कार्यवाही रजिस्टर देखने की मांग की।जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान ने रजिस्टर दिखाने से मना कर दिया।जिससे नाराज वार्ड सदस्यों ने ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान के खिलाफ नारे बाजी की।इस दरम्यान वार्ड सदस्य विनोद मौर्य,ओम प्रकाश,दुर्गा दीन,इंद्र जीत सहित ग्राम सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे और ग्राम पंचायत अधिकारी सहित प्रधान पर बैठक की सूचना न देना और कार्यवाही रजिस्टर न दिखाने का आरोप लगाया है।