आवारा मवेशी किसानों की फसल को कर रहे बर्बाद,प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

ऊंचाहार,रायबरेली।आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने मवेशियों को बारात घर में बंद कर प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाए।मामला ऊंचाहार विकास खंड के खुर्रुमपुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा गोपाल पुर उधवन मजरे मनीरामपुर का है।जहां सैकडों किसानो ने लामबंद होकर आवारा मवेशियों को बारात घर में बंद कर नारे बाजी की,किसानों में खुर्रुमपुर सहकारी समिति प्रशासक शैलेंद्र सिंह उर्फ कुल्ला काका ने बताया की आवारा मवेशियों के द्वारा लगभग 40 बीघे धान की फसल को बर्बाद किया जा चुका है।जिससे नाराज किसानों ने आवारा मवेशियों को इकठ्ठा कर बारात घर में बंद कर दिया गया है।आवारा मवेशियों से फसल बचाए जाने और निजात दिलाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों सहित हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।नाराज़ किसान लालू पंडित,हरिकेश सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,बलराम तिवारी,मुन्ना तिवारी,प्रदीप सिंह, कृष्णातिवारी,अरुणतिवारी,पिंकू,जितेंद्र,पिंटू,सतीश,मनीष,भानु,कंधई, सिंह,शिव मोहन,आशीष,राजेश सिंह,गुलाब सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने शासन के अधिकारियों से गुहार लगाकर कर मवेशियों से निजात दिलाए जाने की मांग की।