पीएम आवास में पैसे न दे पाने पर आत्महत्या करने बाले की पत्नी ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट

पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ग्राम प्रधान के द्वारा पैसे के लिए उत्पीड़ित करने वाले लाभार्थी के द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना बरखेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित की पत्नी गीता देवी ने सीजेएम कोर्ट पीलीभीत में दिए प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई की ग्राम प्रधान खजुरिया पचपेड़ा राजेंद्र कुमार ने उसके पति को प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे के लिए उत्पीड़ित एवं प्रताड़ित किया था जिस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर उसने थाना बरखेड़ा पुलिस को भी प्रार्थना पत्र दिया था परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद न्यायालय में उसने गुहार लगाइए न्यायालय के आदेश पर बरखेड़ा पुलिस के द्वारा पीड़िता की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया जिस पर बरखेड़ा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।