नगला सिकंदर में टूण्डला एटा रोड पर हुआ भीषण हादसा, दो की मौके पर ही मौत

​​​​फ़िरोज़ाबाद/टूण्डला-रजावली थानांतर्गत ग्राम नगला सिकन्दर में एटा-टूंडला रोड पर एक इको कार और दो मोटरसाइकिल आपस में टक्कर हो जाने के कारण मौके पर दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सरकारी एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद भिजवाया गया है। जहाँराजवीर पुत्र नेत्रपाल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष हाल निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी आगराएवं विशाल कुमार पुत्र सुरेश चंद्र उम्र करीब 35 वर्ष नगला सुंदरथाना पीलवा pilua जनपद एटा हाल पता sb पब्लिक स्कूल आगरा रोड कृष्ण नगर जनपद एटा थाना कोतवाली नगर को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है। हादसे के कारण रोड जाम हो गया था जिसे पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर खुलवा दिया गया था ।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा ज्ञात हुआ कि एटा की तरफ से आ रही इको कार का पहिया अचानक से जोरदार आवाज के साथ फट गया जिससे इको कार अनियंत्रित हो गयी और अपनी चपेट में बाईक , स्कूटी और साइकिल सवार को ले लिया।

उपरोक्त खबर में गुलशन पत्नी विशाल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।