क्रिकेट मे बलिया को हराकर नगरा रहा विजयी


नगरा बलिया । डायमंड क्रिकेट समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में शनिवार को डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बलिया और नगरा बलिया के बीच खेला गया। प्रथम पाली के मैच का उद्घाटन प्रो. हेराम सिंह देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड के करते ही बलिया की टीम ने खेलते आल आउट होते हुए 18.1 ओभर मे 87 रन का स्कोर खड़ा करके नगरा की टीम को चुनौती दे दी। शानदार पाली खेलते हुए राजेश यादव ने 4ओभर मे 14 रन 3 विकेट लिया। दुसरी पाली के मैच का उद्घाटन भाजपा नेता रामकरन सिंह के उद्घाटन के पश्चात नगरा की टीम ने खेलते हुए बलिया की चौकस फिल्डिंग के आगे धीरे धीरे रन बनाते अन्तिम दौर के रोचक क्रिकेट मे 5 विकेट खोते हुए ही दो चौके के बदौलत प्रतियोगिता में बाजी मार ली। कप्तान समरजीत सिंह ने समरजीत सिंह ने 30रन तथा अब्दुल्ला शाह ने 25 रन का स्कोर बनाया। मैन आफ द मैच राजेश यादव रहे।
मैच में प्रह्लाद सिंह, शशि कुशवाहा, मनौवर, शमीम सहित इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक मौजूद रहे।कमेन्ट्रेटर की भुमिका में मो रियाज, लाइव स्कोरिंग की भुमिका में अयान इश्तेयाक, अरबाज, अंपायर की भुमिका में सोनल चंद्रा तथा एहसान खान व स्कोरर की भुमिका में धर्मपाल रहे।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा