सालों से लंबित है पीएम आवास योजना शहरी की सूची

पीलीभीत। बरखेडा नगर पंचायत की की सालों से लंबित पड़ी डीपीआर पर आज तक डूडा के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिससे बड़ी संख्या में पीएम आवास की उम्मीद लगाए बैठे लोग मायूस हो रहे हैं बरखेडा नगर के बार्ड सदस्यों द्वारा की बार विभाग को अवगत कराया गया वहीं कुछ सभासद के द्वारा सूची पर कार्रवाई के लिए आला-अधिकारियों से भी गुहार लगाई है। बरखेडा में आज भी कई पात्र लाभार्थी योजना से वंचित है जो आवास की उम्मीद लगाए हैं।