भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा का बरेली जिले में बढ़ता हुआ जनाधार।

बरेली। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मकसूद अंसारी का आज बरेली आगमन पर संगठन के सभी साथियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर माननीय मकसूद अंसारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब पसमांदा मुस्लिम किसी भी पार्टी के बहकावे में नहीं आने बाला अब तक जिन राजनैतिक पार्टियों ने पसमांदा मुस्लिम को वोट लेकर ठगा है बदले में सिर्फ दरी फट्टी ही बिछाने के मिली है आज पसमांदा मुस्लिम जाग गया है और अपनी हिस्सेदारी भागीदारी लेकर रहेगा। इस मौके पर हाजी परवेज हसन अंसारी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवम इस्लामिक स्कॉलर बरेली ज़िला अध्यक्ष अन्ने सक़लैनी अंसारी,मेजर रिहान अंसारी, डाक्टर मो खालिक अंसारी,दानिश अंसारी,रफ़ी अंसारी,नूर हसन मंसूरी पूर्व पार्षद प्रत्याशी,मुन्ने इदरीसी,आरिफ अंसारी,मंजूर अंसारी, मुहम्मद उमर अंसारी,अब्बास अंसारी,सद्दाम हुसैन अंसारी ने इस्तकबाल किया, इशां की नमाज के बाद प्रोग्राम का संचालन अन्ने सक़लैनी अंसारी ने किया, व हिंदू और मुस्लिम पसमादगी की जिन्दगी जी रहे दलित से बदतर उनको हिस्सेदारी दिलाने की चर्चा की 2024 के लोकसभा इलेक्शन में जो हिस्सेदारी देगा पसमांदा वोटर उसी को वोट करेगा।