ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लगाया जाम, छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर लौट रहा था

हरदोई। संडीला मल्लावां मार्ग पर जय सुभाष डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्र के टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, इस बीच दोनों तरफ लंबी वाहनों की लाइन लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला मल्लावां मार्ग पर पीवीआर इंटर कॉलेज का 18 वर्षीय छात्र हर्ष जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी कहली साइकिल से वापस घर जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आनन फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों तरफ जाम के कारण वाहनों की कतारे लग गई। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग की पटरी पूरी तरह से खत्म हो गई है। पैदल व साइकिल चालकों के आगमन में काफी मुश्किल होती है। दोनों तरफ की झाड़ियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन से कई बार पटरी मरम्मत व झाड़ी कटवाने की मांग की गई, परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके चलते घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज हैं। हजारों छात्रों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। थोड़ी सी चूक से व्यक्ति की जान चली जाती है, इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।