पुलिस का लोगो लगी गाड़ी से करते थे उड़ीसा से दिल्ली मादक पदार्थ की सप्लाई....

कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे गांजा पैकटों में लगी आग तो पकड़े गए....

कानपुर सचेंडी। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार प्रदेश सरकार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है वही ऐसे में मादक पदार्थ तस्करी करने वालों ने नए-नए तरीके निकालकर मादक पदार्थों की तस्करी करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा जिससे अन्य जिलों प्रदेशों तक की जा रही है मादक पदार्थों की तस्करी। जिसमे बीते दिन सचेंडी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता सचेंडी क्षेत्र हाईवे से निकल रही इकोस्पोर्ट DL 2CA 0668 जिसके बोनट में आग लगने से धुआं निकल रहा था जिसको कार चालक ने भौती एसबीआई बैंक के पीछे भीमसेन रोड पर कार को घुमाते हुए प्लांट पर जाकर रोक दिया जिस पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के लिए कार के बोनट को खोलकर पानी डालने की बात कही मगर कार चालक व अन्य लोगों द्वारा बोनट को खोलने की आपत्ति की गई जिस पर शक होने पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा तत्काल सचेंडी पुलिस को सूचना दे कार आपत्तिजनक चीज होने की जानकारी दी जिस पर भौती हल्का क्षेत्र प्रभारी जयदीप सिंह व हेड कांस्टेबल तिर्मल सिंह, हेड कांस्टेबल आदेश कुमार, कांस्टेबल समीर यादव, कांस्टेबल कपिल के साथ पहुंच कार सवार दो युवकों व महिलाओं को हिरासत में ले कार की तलाशी ली जिसमें कार के बोनट को खोलने पर कई पैकटों में बंद गांजा बरामद हुआ जिसका वजन 20 किलोग्राम बताया गया वहीं पकड़े गए युवकों ने अपना नाम करन व सादिक निवासी दिल्ली बताया और यह भी बताया कि वह लोग उड़ीसा से सस्ते दामों गांजा लाकर दिल्ली में ऊँचे दामों बेचते थे जिसमें आज उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे मगर कानपुर में रास्ते में गाड़ी के बोनट में रखे पैकटों से धुआं निकालने से उन लोगों ने गाड़ी को किनारे लगाने के लिए कार रोकी थी जिसके बाद वह लोग पकड़े गए।

थाना सचेण्डी पुलिस को हाइवे पर गाड़ी के बोनट में आग लगने की सूचना प्राप्त होने में तत्काल आग पर नियंत्रण पाकर गाड़ी का बोनट चेक करने पर गांजा के पैकेट लगभग 20 किग्रा0 मिलने एवं 04 आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने दी जानकारी