समर्पण केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाबा की थाली के सफलता का लगातार 72वां दिन एवं गणतंत्र दिवस का 77वां गणतंत्र दिवस 

महेश प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
कानपुर।
आज दिनांक 26 जनवरी दिन सोमवार को बाबा की थाली नित्य प्रतिदिन की सेवा पेट भर भोजन मात्र ₹10 /- आज 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बाबा की थाली में बाबा की थाली के प्रांगण में अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को एकता और अखंडता का संदेश दिया एवं 77वें गणतंत्र दिवस की शुभ पावन बेला पर बहुत धूमधाम से आपके द्वारा पनकी वाले बाबा को पूड़ी, सब्जी, चावल एवं बूंदी का भोग लगाया गया तपश्चात प्रसाद वितरण किया गया।कानपुर अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे द्वारा समाज मे सेवा की भावना को महत्व दिया है आपके द्वारा समाज के लिए अपना तन मन धन समर्पित किया है आपको बहुत-बहुत शुभ मंगलकामनाये आप को धन्यवाद आभार पनकी वाले बाबा आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण करें आप ऐसे ही राष्ट्र और समाज की सेवा करते रहे पनकी वाले बाबा से आपके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर्पण केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला वरिष्ठ समाज सेवक पवन सिंह जनसेवक विकास मोर्चा सामाजिक संगठन के प्रदेश महामंत्री कौशलेंद्र पांडे एवं डॉ प्रियंका सिंह कला मंच की महासचिव प्रभा मिश्रा रमाकांत मिश्रा संगठन के कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव दयाशंकर शुक्ल वरिष्ठ समाज सेवक शरद भाटिया, विवेक अग्निहोत्री, अरुण कुशवाहा, आर के बाजपेई, गायक अभय मिश्रा, शशिकांत त्रिपाठी, आदित्य तिवारी, जया श्रीवास्तव, विवेक बाजपेई, सर्वेश नारायण शुक्ला PSIT प्रोफेसर प्रदीप सिंह विपिन तिवारी दउआ चाचा इत्यादि बाबा के वालंटियर मौजूद रहे।