दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, सरकारी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुआ विवाद, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। पाली इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग घायल हुए है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
बताया गया कि पाली थाना क्षेत्र के रमापुर गांव में सरकारी जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसमें कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। महिलाएं बच्चे और पुरूष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक मथुरा के घर के सामने सरकारी जमीन पड़ी है। जिस पर मथुरा के पड़ोसी रामरतन कब्ज़ा कर रहे थे। शनिवार सुबह को दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की थी। आज इसी जमीन की कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के रमापुर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मथुरा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। शांति व्यवस्था कायम है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।