तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश चार गिरफ्तार

बरेली। एएनटीएफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और मीरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मीरगंज से चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत अंतर राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है। मीरगंज थाने में चारों तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।तस्करों को इस जगह से किया गिरफ्तार टीम ने मीरगंज के करौरा गहवरा मार्ग पर करौरा के आगे भमसेन तिराहा से मीरगंज के ग्राम गहवरा निवासी राजीव, फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा मो अंसारी निवासी मुशाहिद, मीरगंज के ग्राम मोहम्मदगंज मुस्तकिल निवासी सोहराब खां उर्फ शोएब और मीरगंज के ठिरिया बुजुर्ग निवासी रोहित शर्मा को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक, चार मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक तस्करी करते हैं। चारों स्मैक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के एक व्यक्ति से लाए थे। वह उन्हें हाइवे पर मिला था। वह उसका नाम पता नहीं जानते। वह स्मैक लाकर ग्राहकों को अच्छे दामों पर बेचते है। जो मुनाफा होता है वह आपस में बांट लेते हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम एएनटीएफ बरेली यूनिट के एसआई विकास यादव, सिपाही दिनेश कुमार, सौरभ चौधरी, अंकित यादव, रविंद्र चौधरी, कुश कुमार, लखनऊ मुख्यालय से एसआई एम राजेश मिश्रा, सिपाही विज्ञान रत्न, मीरगंज इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, एसआई जय प्रकाश, सिपाही साजिद हुसैन, विशाल त्यागी, सुभम कुमार, विपुल खैवाल और प्रशांत कुमार मौजूद रहे।