बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चोरी की वारदात, ताला तोड़कर चोर दो बहुओं का जेवर लेकर हुए फरार, भागते समय छप्पर में लगाई आग

हरदोई। कासिमपुर इलाके में देर रात घर के अंदर सो रही बुजुर्ग महिला का दो चोरों ने गला दबा दिया। दूसरे साथियों ने गृहस्थी वाले कमरे का ताला तोड़ा। जिसमें दो बहुओं के जेवर रखे थे, जिनको चोरी कर चोर अपने साथ लिए गए। पीड़िता के चिल्लाने पर चोर दीवार बांधकर भाग गए। जिसमें एक चोर की चप्पल पीड़िता के घर में ही छूट गई।

बताया गया कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के नवादा नरपति गांव निवासी 70 वर्षीय राजरानी घर में अकेले रहती हैं, उनके दो बेटे चंडीगढ़ में मजदूरी करते हैं। देर रात वह घर में अकेले सो रही थी। इसी दौरान चोर दरवाजे से घर के अंदर घुस गए और उन्होंने राजरानी का मुंह रजाई से दबा दिया। जिसके बाद अन्य साथियों ने घर के अंदर रखा बक्से का ताला तोड़कर हार पायल बिछिया मंगलसूत्र माला लॉकेट झुमकी लाखों के जेवर चोरी कर लिए। पीड़िता के चिल्लाने पर चोर दीवार फांदकर भाग गए। इस दौरान एक चोर की चप्पल उसके घर में ही छूट गई। भागते समय चोरों ने पीड़िता के घर में आग लगा दी। जिससे घर ने रखा छप्पर जलकर राख हो गया। पीड़िता ने कासिमपुर पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी। पुलिस सूचना मिलते ही मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।