पीलीभीत जिला पंचायत के द्वारा कराए जाने वाले 159 कार्यों का गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के द्वारा किया गया शिलान्यास।

जिला पंचायत के द्वारा कराए जाने वाले 159 कार्यों का गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के द्वारा किया गया शिलान्यास।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


जिला पीलीभीत में लगभग 30 करोड़ रुपए की 159 परियोजनाओं का शिलान्यास पीलीभीत बैंकट हॉल में आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के द्वारा किया गया है।जिला पंचायत पीलीभीत के द्वारा जनपद के जिला पंचायत के समस्त वार्डो में परियोजनाओं का चयन किया गया था।जिनका टेण्डर उपरान्त आज 159 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बताया कि दीपावली से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह क्षेत्र वासियों को तोहफा दिया है,इस 30 करोड़ की लागत से जिले में 12:5 करोड़ की हॉट मिक्स सड़के बनाई जाएगी इसके साथ ही लगभग 17 करोड़ से नाली खरंजा व अन्य बुनियादी जरूरतो वाले विकास कार्य होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार स्टेनो जिला पंचायत के द्वारा किया गया है। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख,स्वामी प्रावक्तानन्द विधायक बरखेड़ा,जयपाल सिंह व्यस्त एम०एल० सी०,व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर एवं उनके पति गुरभाग सिंह,ब्लॉक प्रमुख ललौरी खेड़ा अजय सिंह गंगवार,मौजूद रहे है।