ई रिक्शा चालक का मोबाइल सवारी लेकर फरार हुई

बरेली फतेहगंज पश्चिमी एक अजीबो गरीब मामला यहां सामने आया जोकि ई रिक्शा बुक करके लाया व्यक्ति मोबाइल लेकर ही गायब हो गया ।हरि सिंह पुत्र बाबू राम निवासी करीमगंज मिलक रामपुर ने बताया कि बह ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है ।एक सवारी ने 500 रूपए में उसका ई रिक्शा मिलक से फतेहगंज पश्चिमी आने जाने के लिए तय किया बह जब फतेहगंज पश्चिमी पहुंच गया तब ई रिक्शा बुक करके लाए व्यक्ति ने उससे कहां कि उसका मोबाइल काम नहीं कर रहा है जिस व्यक्ति से उसको मिलना है बह बाजार में नहीं मिल रहा है तुम अपना मोबाइल दो ई रिक्शा चालक ने अपना मोबाइल दे दिया मोबाइल से बात करते करते बह व्यक्ति गायब हो गया जब कुछ देर बीत गई तब ई रिक्शा चालक उसको इधर उधर तलाश करता रहा लेकिन बह अब कहां मिलने वाला था।बाजार में कई लोगों से ई रिक्शा चालक हरि सिंह ने मोबाइल लेकर अपने नम्बर पर फोन किया लेकिन उस नटवर लाल ने फोन ही बंद कर दिया । रिक्शा चालक काफी देर तक इधर उधर यह कहता हुआ भटकता रहा कि उसकी 500 रूपए की दिहाड़ी और मोबाइल दोनों चले गए।