एसएससी ऑफिस में घूमते हुए गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली जिस गैंगस्टर को पुलिस विशारतगंज से लेकर अलीगंज तक लगातार तलाश कर रही थी । वह खुलेआम और बेखौफ पुलिस ऑफिस में घूम रहा था। इसकी जानकारी जनसुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को हुई जिसके बाद उन्होने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कराने के बाद अलीगंज थाने भेज दिया। जहां पुलिस ने उसके खिलाफ लिखापढ़ी शुरु कर दी विशारतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां का रहने वाला रियाज मोहम्मद पुत्र अली बक्श अलीगंज थाने से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ अलीगंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिस के बाद से ही पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी । अलीगंज थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में विशारतगंज से लेकर अलीगंज में लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी को कोई सुराग नहीं लग रहा था आज सुबह एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह पुलिस ऑफिस में सुनवाई कर रहे थे इस दौरान एसपी ट्रैफिक को पता चला कि वांछित गैंगस्टर खुले आम पुलिस ऑफिस में घूम रहा है। जिसको एसपी ट्रैफिक ने तत्काल गिरफ्तार कराने के बाद अलीगंज थाने भेज दिया ।