हुनर के रंग शाइनिंग स्टार्स के संग

महेश प्रताप सिंह

सिटी अपडेट / मलिहाबाद के तहसील ग्राउंड में चल रहे मलिहाबाद महोत्सव में कल रात राजधानी लखनऊ स्थित शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट द्वारा टैलेंट हंट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ऑफिसियल फ़ैशन डिज़ाइनर एवं शमा इंस्टीटूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की फाउंडर शमा परवीन के स्टूडेंट्स सलमा शेख एवं तहसीन के खूबसूरत ड्रेसेस में मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा कार्यक्रम की शुरुआत पांच वर्षीय प्यारी सी बच्ची शिवन्या सिंह की मनोरम प्रस्तुति से हुई मॉडल शिवानी ने भारतीय संस्कृति की झलक में रैंप पर जलवा बिखेरा जहाँ एक ओर देवांशी और अर्शिता ने युगल प्रस्तुति से महोत्सव में चार चाँद लगा दिए तो वही दूसरी ओर कृतिका वर्मा ने दर्शकों की तालिया अपने नाम कर ली कार्यक्रम के दौरान फैशन शो में मॉडल्स द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का मनोरम प्रदर्शन देखने को मिला कार्यक्रम में कई जिलों से बच्चो ने प्रतिभाग लिया जिसमे शिवानी गुप्ता, ओम त्रिपाठी,अम्बालिका, अब्दुर रहमान , एवं अन्य प्रतिभागियों ने मॉडलिंग की । महोत्सव संचालक राम जी अवस्थी, बिल्लू जी एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे उमर ओसामा सर एवं नारी के विकास के क्षेत्र में काम कर रही शमा परवीन मैम ने मोमेंटो , फ्रेम तथा प्रशस्ति पत्र देते हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया सभी मॉडल्स का मेकअप कीर्ति यादव ने किया अनन्य कश्यप ने नृत्य प्रस्तुति दी रामजी अवस्थी ने जल्द ही उन्नाव महोत्सव आयोजित करने की बात कही तथा शमा परवीन मैम ने कहा जहाँ एक ओर आधुनिक होने के चक्कर मे हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है वही शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट निरंतर भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम कर रहा है और नेशनल लेवल पर बच्चो को प्लेटफॉर्म दे रहा है शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की टीम बताती है कि जल्द ही वे रियलिटी शो का आयोजन करने करने वाले जिससे बच्चो की प्रतिभा को नई उड़ान मिले और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिले।