Kanpur-होम-गार्ड की हुई धूम-धाम से विदाई

साढ़-चौकी में धूम-धाम से मनाया गया होम गार्ड का विदाई समारोह......

लोक भारती न्यूज ब्यूरो

:-अपने ड्यूटी के प्रति सजगता मे नाम लिया जाएगा.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर मे सन 1987 की भर्ती में संतोष कुमार यादव का चनय हुआ था तब से आज तक होमगार्ड अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा व ईमान दारी से निभाया और आज दिनाक 30 -11-25 को संतोष कुमार यादव पूर्ण रूप से निवृत्त हो गए जिसके उपलक्ष्य में साढ़ चौकी प्रभारी सर्वेंद्र कुमार के द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।हालांकि ये कार्यक्रम इस महीने की 01 -12-25 को मनाया जाना था लेकिन चौकी प्रभारी को अचानक इमरजेंसी आ जाने के कारण कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था और कार्यक्रम को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया विदाई कार्यक्रम 02-12-25 को धूमधाम से साढ़ चौकी में मनाया गया कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो ने संतोष कुमार को साल उड़ा कर व मुँह मीठा करा कर बधाई दी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति राजीव, अनुज साहू ,अनुराग साहू। सौरभ सिंह, व स्टाफ में से उपनिरीक्षक हलीम खान, अविनाश कुमार व मीडियाकर्मी अनूप मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव, श्यामू मिश्रा, शनि श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, बीरेंद्र सिंह आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।