Kanpur-ग्राम समाज की जमीन के बदले प्रधान ने की नाबालिग लड़की की मांग......

साढ़-ग्राम प्रधान ने नाबालिक लड़की के साथ की छेड़ छाड़

लोक भारती न्यूज ब्यूरो

:-परिजन खेत मे गए थे काम करने घर पर लड़की थी अकेली......

भीतरगांव।जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा गम्भीरपुर गांव निवासी एक दलित परिवार को इस गांव के ग्राम प्रधान ने ऐसा परेशान कर रखा है कि उसकी नाबालिक पुत्री पर ग्राम प्रधान की निगाह है और वह लगातार पुत्री से छेड़छाड़ करता रहता है व दशियों हजार रुपए देने का वादा करता रहता है परंतु लड़की के हां ना करने पर उसकी गांव समाज में बनी झोपड़ी को गिरवाने की बात कहता रहता है इसी क्रम में आज जब लड़की के परिजन सभी खेतों में काम करने गए थे तभी ग्राम प्रधान हरिओम पांडे लड़की के घर जाकर उसका हाथ पकड़ कर छेड़ छाड़ शुरू कर दी व लड़की से कहा कि अगर तुम मेरे साथ चलोगी तो तुम्हें माला माल कर देंगे इस बात को लेकर लड़की ने इनकार कर दिया व शोर मचाना शुरू कर दिया इस बात पर प्रधान हरिओम पांडे नाराज हो गया और उसने उसी के पड़ोसी घड़ी बाज, सीता, राम नरेश, हरि मौहन, सीता देवी, प्रेमा देवी, आलोक, हरिश्चन्द्र, मैना, शिव नाथ, सोनम आदि को बुला कर लाठी डण्डों व चाकू आदि से वार करते हुए कहा कि आज तुम्हारा घर फूंक देंगे व तुम्हारे परिवार को जिन्दा नही रहने देंगे यह बात तुरंत साढ़ एसओ को लड़की गोल्डी ने बताई तो एसओ साढ़ का तुरंत फोन ग्राम प्रधान के पास आया तो ग्राम प्रधान सीधे झूंठ बोलते हुए कह दिया कि आज हम गांव आए ही नहीं हैं और फोन कटने के बाद पुन: लड़की का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कुछ नहीं कर पाओगी जो मै कह रहा हू वही करो एस ओ साहब के कहने पर जब मां बेटी थाने मे प्रार्थना पत्र देनो देने गयी तो वहां बैठे स्टाफ ने कहा कि इतने दिन से आ रही हो जब यहां से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कही और ऊपर जाकर कार्यवाही क्यो नहीं करती जाकर यह कहते हुए सभी स्टाफ ने मां बेटी का मजाक भी उड़ाया।