Kanpur-साढ़ कश्बा निवासी युवक की गुजैनी थाना क्षेत्र मे हत्या कर शव बोरी मे भर के फेंका......

साढ़ के युवक की गुजैनी मे हत्या कर शव बोरी मे भर के फेंका

:-प्रति दिन की भांति केशर मसाला मे काम करने को निकला था घर से......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ कश्बा निवासी गंगा प्रसाद तिवारी का पुत्र विपिन कुमार तिवारी 27 वर्ष बीती साम साढ़ से कानपुर केशर फैक्ट्री मे काम करने के लिए निकला था जब शुबह वापस नहीं आया तो तलाश शुरू की गयी तो नम्बर बंद जा रहा था साथ ही फैक्ट्री से यह बताया गया कि रात मे विपिन तिवारी फैक्ट्री नहीं आया था जिसके बाद तलास शुरू की गयी व साढ़ थाने मे लिखित गुमशुदगी की तहरीर दी गयी थी।
तभी लगभग ग्यारह बजे के आस पास पता लगा कि गुजैनी थाना क्षेत्र के पाण्डु नदी के किनारे एक खाली प्लाट मे एक बोरी मे किसी अग्यात युवक का शव पड़ा हुआ है जि के बाद सर्व प्रथम फैक्ट्री के लोगों ने मौके पर पहुंच कर युवक की पहचान विपिन के रूप मे की व कुछ देर बाद ही साढ़ से पूरा परिवार भी मौके पर पहुंच कर युवक की पहचान कर ली और देखते ही देखते कोहराम मच गया साथ ही हत्या की वजह की भी तरह तरह की चर्चाएं सुरू हो गयीं हत्यारों ने युवक की हत्या बहुत ही बेरहमी से की थी सरीर का कोई भी अंग साबित नहीं छोड़ा था गुजैनी पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है लोगों मे म्रतक के पिता को मिला डिफेंश कारीडोर मे गयी जमीन मे चल रहे मुकदमा मे जीत जाने के बाद लगभग छै करोण से ऊपर मिले रुपए ही हत्या की वजह मानी जा रही थी वहीं कुछ लोग यह मान के चल रहे थे कि किसी दूसरे ब्यक्ति ने युवक की हत्या करते हुए मुकदमा चल रहे युवकों को फसाने का काम कर रहा है क्यों कि इस परिवार मे मुकदमा बाजी जरूर चल रही थी परंतु आज तक किसी से पूरे परिवार का जिनसे मुकदमा चल रहा था उनसे भी तू-तड़ाक नहीं हुआ था पूरे गांव मे इस परिवार की सिधाई की चर्चा जोरों से थी पोस्ट मार्टम होने के बाद कल सुबह युवक का अंतिम संश्कार किया जाएगा।।