भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुचीं पाली

पाली सीटी

भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुचीं पाली

पाली शहर,ग्रामीण क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा से विधायक पारख के नेतृत्व में हजारों लोग उमड़े आमसभा में

संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा पाली के लोढ़ा स्कूल पहुंची इस अवसर पर गांव ढाणियों व शहर से भाजपा कार्यकर्ताओ और जनता का जन सैलाब उमड़ पड़ा जय श्री राम के जयकारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के नारे लगा कर भव भीना स्वागत सत्कार किया गया सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा तो मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई पानी बिजली किसानों को दिए प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान निधि जल जीवन मिशन जैसे योजनाओं का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत काग्रेस सरकार पर हला बोला पाली शहर में लोढा बाल निकेतन के समीप अहिंसा द्वार विशाल जनसभा को सम्बोधित किया कांग्रेस की राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया सभा को प्रदेश कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके नेताओं ने अपने भाषणों में भ्रष्टाचार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, हत्या, बलात्कार, महिला अत्याचार ,दलित उत्पीड़न किसनों की पानी बिजली राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर स्थानीय मंत्री तथा राज्य सरकार पल तीखे प्रहार किये पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता चुनावी समर का आगाज किया,इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र बोहरा,मूलसिंह भाटी,रामकिशोर साबू,सुरेश चौधरी,ललित प्रितमानी, मुकेश नाहर,पुखराज बंजारा,नरपत दवे,जगदीशसिंह राजपुरोहित, प्रतापसिंह निम्बली, सोहन गौतम, मनीष जैन,सुनील गुप्ता,रितेश छाजेड़,टैगोर शर्मा, शिवप्रकाश प्रजापत, अशोक बाफना,प्रतापसिंह मारवाड़ी,सुरेश पंवार, सहित दर्जनों पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।