जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की ब्रांचों वा वारियर्स ने उर्स को सफल बनाया : सलमान मिया

बरेली। *उर्स प्रभारी सलमान मिया* ने बताया कि उर्स में जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की देशभर की तमाम बांचे रही लु खासकर बरेली शरीफ की ब्रांचों वा वारियर्स ने उर्स मे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया lब्रांचों में धनतिया, फतेहगन्ज पूर्वी व पश्चिमी, बानखाना, केन्ट कान्धरपुर खैलम आवला मवई काजियान शाही शीशगढ अलीगन्ज भगवन्तापुर पुरनपूर बीसलपुर मजनूपुर व लन्गर कमेटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया l