पीलीभीत! पांच हजार रुपए के लालच में फंसे लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा,भेजा जेल

कलीनगर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगो हाथ पकड़ा। टीम ने लेखपाल के घर पर भी छापेमारी कर दस्तावेजों को खंगाला। गजरौला पुलिस ने मेडिकल कराकर लेखपाल को जेल भेज दिया।

कलीनगर तहसील के गांव भीमपुर नौगवां निवासी कांता प्रसाद पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल ने हल्का लेखपाल के के सागर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शुक्रवार को लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। लेखपाल को लेकर एंटी करप्शन टीम गजरौला थाना पहुंची। शिकायतकर्ता कांता प्रसाद ने बताया कि पिता की मौत के बाद बहन के नाम जमीन विरासत हो गई थी। बहन की शादी के बाद जमीन विरासत कराने को एक साल से तहसील के चक्कर काट रहा था लेखपाल कृष्ण कुमार लगातार परेशान कर रहा था और विरासत करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने लेखपाल के घर पहुंच कर छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले और घंटों परिजनों से पूछ ताछ चली पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल कराकर जेल भेज दिया।