महादेव बगीची मै पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी 

पाली सिटी

महादेव बगीची मै पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी महादेव बगीची राजेन्द्र नगर मे भजन संध्या का अयोजन कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई जहां पंचमेवा मिष्ठान का भोग लगाया गया। रैलियों को मोमेटे देकर सम्मानित किया गया।वहीं शिवाजी नगर सीबीआई चोराया, महाराणा प्रताप चोराया आई माता वेडर गणेश चौक गोगाजी मन्दिर होते हुए महादेव बगीची मे रैली का समापन समारोह हुआ गोविन्दा बने युवाओं की टोलियों द्वारा पिरामिड बनाकर मटकिया फोड़ी गई। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शिवाजी नगर सीबीआई चोराया, महाराणा प्रताप चोराया आई माता वेडेर गणेश चौक गोगाजी मन्दिर होते हुए महादेव बगीची मै सम्पन हुईं जिसे सभी को मोमेटे देकर सम्मानित किया गया।नंदबाबा,यशोदा, कृष्ण वासुदेव,देवकी, पूतना राक्षसी,कालिया नाग, कंस सहित विभिन्न प्रकार की झांकियों का आयोजन किया गया जिसको देखने शहरवासियों की बारी भीड़ नजर आई। इसी प्रकार महादेव बगीची में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।