सोशल मीडिया पर सरकार ए दो आलम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर एसएसपी से मिला जमात ए रज़ा का शिष्टमंडल।

बरेली। सोशल मीडिया पर सरकार ए दो आलम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर जमात ए रज़ा का शिष्टमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की दिनांक 30/8/23 को जमात रजा ए मुस्तफा के वाइस प्रेसिडेंट सलमान मियां के निर्देशानुसार मोइन खान के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर दुर्भाग्यपूर्ण शब्द इस्तेमाल करने के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की जिसमें मुख्य रुप से जमात रजा ए मुस्तफा के ब्रांच सदर शईब उददीन जुबेर नबी आमिर रजा अब्दुल कासिम सलमान खान हाजी रहमत अली आदि लोग रहे। शिकायतकर्ता इकरार अली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि नमाज की अवस्था में बैठकर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए वीडियो शूट किया गया है तथा सरकार ए दो आलम का नाम बिगाडकर ट्वीटर पर फर्जी आईडी बनाकर दो संप्रदायों को लड़वाने के उद्देश से टिप्पणी की गई जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं उक्त वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने दो संप्रदायों के बीच शत्रुता की दृष्टि से दंगा कराने का प्रयास किया गया है जमात रजा ए मुस्तफा के शिष्टमंडल ने अज्ञात व्यक्ति पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है जिससे हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कायम रह सके।