राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव , भामाशाह सम्मान व पूर्व छात्र सम्मेलन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता मैं वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व पूर्व छात्र सम्मेलन समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के सदस्य जीवनराम किलडोलिया व ग्राम भांवता के प्रबुद्ध जन भंवराराम कड़वा ,नारायण राम मायला गजेंद्र सिंह, मदनलाल लीलड,चेतन रेगर, सुरेंद्र डोडवाडिया ,इस्लामुद्दीन शेख ,गोपाल राम बिजारणिया, भागूराम मुहाल, प्रेमाराम ढाका तथा बाहर से पधारे हुए अतिथि शिक्षक नेता श्री भंवर अली खान , शिक्षक संघ शेखावत के नेता पवन शर्मा , जिला मंत्री प्रेम सिंह चौधरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय काकरिया के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री सिकंदर गौरी ने की ।
इस अवसर पर कक्षा 12 के 68 छात्र /छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई दी गई जिसमें गीत कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार इस वर्ष विशेष निर्देश थे कि इस बार उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह का सम्मान किया जाए साथ ही पूर्व में अध्ययन कर चुके इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र /छात्राओं को भी बुला कर उनका भी संगम
किया जाए तथा उन्हें भी सम्मानित किया जाए तथा विद्यालय की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाए। इसके अंतर्गत इस विद्यालय के 15 भामाशाह को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस विद्यालय के लगभग 35 पूर्व छात्र /छात्राओं का भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। साथ में विद्यालय की वर्ष भर की शैक्षिक /सह शैक्षिक गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 100 प्रतिभाओं का व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 60 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य श्री सिकंदर गौरी ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम में शिरकत करने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील तिवारी ,सोनू कुमावत व राजकुमार भुकल ने किया। विद्यालय के व्याख्याता श्री गोविंद लाल ,भूराराम, बजरंग लाल हीरालाल ,पुसाराम, गुरमीत कौर , चेनराज ,कुलदीप, भंवर लाल, ईश्वरलाल डबरिया ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया