मुस्लिम समुदाय ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल तिलियापुर से निकली कांवड़ यात्रा

बरेली तिलियापुर गांव से धूमधाम से कावड़ यात्रा निकाली गई। दर्जनों की संख्या में कांवड़िए कछला जल लेने रवाना हुए। बीते चार दिन से कांवड़ यात्रा को लेकर गांव में विवाद बना हुआ था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों में आपकी सहमति बनवा दी थी, लेकिन कुछ खुराफाती गांव का माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे थे। यात्रा निकालने के दौरान कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात रही।सीबीगंज का मुस्लिम बहुल गांव तिलियापुर बीते चार दिनों से कावड़ यात्रा को लेकर बेहद चर्चा का विषय बना हुआ था। मुस्लिम पक्ष कावड़ यात्रा को नई परंपरा बात कर इसका विरोध कर रहा था जबकि हिंदू पक्ष का कहना था कि हम कई वर्षों से कावड़ यात्रा निकलते आए हैं वहीं डीजे बजाने को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल था। सीबीगंज थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था और डीजे बजाने को लेकर भी सहमति बन गई थी। लेकिन कुछ खुराफाती गांव का माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रविवार को शाम 4:00 बजे गांव के अंदर से बम बम भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा शुरू हुई। सुरक्षा के लिए लिहाज़ से सीओ सेकंड आरके मिश्रा ने पूरी कमान अपने हाथ में ले रखी थी। मौके पर इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कंबोज, हलका इंचार्ज अशोक कुमार यादव थाने की फ़ोर्स, आरएएस व पीएसी के साथ गांव में तैनात थे। गांव के अंदर से कावड़िए बिना डीजे के होली चौराहे पर पहुंचे जिसके बाद वहां पर डीजे को मंगवाया गया। होली चौराहे से डीजे बजते ही कावड़िए भोले के गानों पर जमकर थिरके इस दौरान माहौल भक्ति में हो गया। होली चौराहे से कांवरिया डीजे के साथ सगीर पैलेस तक पहुंचे और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थापित भम सेन स्थल पर पूजा की। उसके बाद मुख्य रोड में सम्मिलित होकर मथुरापुर होते हुए रवाना हो गए। गांव की छतों पर तैनात रहा फ़ोर्स,ड्रोन से होती रही निगरानी कावड़ यात्रा को लेकर गांव में हो रही खुराफात के बाद एहतियात के तौर पर गांव में बने दो मंजिला मकानो की छतों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी, जो खुराफातियो पर नजर रखे हुए थे। बीते दिनों जोगी नवादा में भी कावड़ यात्रा निकालने के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान छतों से लोगों ने ईट पत्थर कांवड़ियों पर बरसाए थे, जोगी नवादा से सबक लेते हुए पुलिस ने रविवार को ही सभी छतों की तलाशी ले ली थी और जहां भी कुछ संदिग्ध चीजें मिली थी उन्हें तुरंत हटवा दिया गया था जिसके चलते गांव में कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण निकल जा सकी।मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कांवडियों पर बरसाए फूल, भाजपा नेता वा हिंदूवादी संगठन के लोग रहे मौजूद गांव में दोनों पक्षों में आपसी सौहार्द बना रहे इसके चलते गांव के मुस्लिम पक्ष के गुलशेर खाँ, रईस खां सहित ग्राम प्रधान रईसउद्दीन ने पुष्प वर्षा की। वही कांवड़ियों को रवाना करने के लिए गांव में भाजपा के सीबीगंज मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, राजन श्रीवास्तव,वार्ड 22 पार्षद रचित गुप्ता, मथुरापुर पार्षद धर्मवीर साहू, वार्ड 59 पार्षद राम सिंह पाल,जौहरपुर पार्षद वेदराम मौर्य, नाथ नगरी कांवड़ सेवा मंडल सीबीगंज से अनुज गुप्ता, रवि गुप्ता,आदित्य शंकर, प्रदीप मौर्य,सचिन यादव, शिवम,भरत मौर्य,श्याम पाल साहू सहित तमाम हिंदू संगठन के लोग कावड़ यात्रा में पहुंचे और कावड़ियों को अंग वस्त्र पहना कर रवाना किया।