राजस्थान सरकार के बजट 2020 में नावां ओर कुचामन को क्या क्या मिला

राजस्थान सरकार के बजट 2020 में महेंद्र चौधरी मुख्य सचेतक ,राजस्थान सरकार के प्रयाश से इस बजट में नावां को प्रत्येक घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के हेतु वर्ष 2020-21 में इस बजट में PHD के लिए कुल 8794.51करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमे नागौर जिले के नावां शहर को सम्मिलित किया गया है कार्य पूर्ण होने पर प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सकेगी । उधर नागौर जिले के कुचामन 2020-21के वितीय वर्ष में RUIDP के तहत चतुर्थ चरण में सीवरेज ओर जलप्रदाय के कार्य होंगे । CJ&M कोर्ट को सीनियर CJ&ACJM में क्रमोन्नत किया जाएगा ताकि भविष्य में नावां के लोगो को अन्यत्र नही जाना पड़ेगा और सभी महत्वपूर्ण नावां में ही हो सकेंगे ।
इस बजट में कुचामन सिटी को आशा थी कि इस बजट में राजस्थान सरकार सरकारी कॉलेज की जरूर घोषणा करेगी लेकिन ऐसी कोई घोषणा इस बजट में नही हुई जिसके चलते कुचामन ओर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भारी निराशा हुई ।