खेत में पानी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े,दोनों ही पक्षों ने पुलिस से की लिखित शिकायत,जहानाबाद पुलिस जांच में जुटी।

खेत में पानी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े,दोनों ही पक्षों ने पुलिस से की लिखित शिकायत,जहानाबाद पुलिस जांच में जुटी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया दलेलगंज में पानी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा जहानाबाद पुलिस से लिखित शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। आपको बताते चलें उपरोक्त गांव के निवासी नन्हे लाल पुत्र ननकु लाल तोताराम पुत्र छोटेलाल के बीच खेत के पानी विवाद के चलते आपस में कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई।जिसमें तोताराम और नन्हेंलाल दोनों पक्षों ने थाना जहानाबाद पहुंचकर लिखित शिकायत पत्र देकर एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं आपको बताते चलें नन्हे लाल ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है माखनलाल, चोखेलाल,तोताराम और मोहनलाल पुत्रगण छोटेलाल ने हम लोगों के साथ पुनः छत पर सोते समय गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट की जिस में मेरे आंख में गंभीर चोट और किरन देवी के शरीर में अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा तोताराम अपने शिकायत पत्र में नन्हेंलाल पुत्र ननकू और दीपक तथा अजय पुत्रगण नन्हेंलाल पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है,इस मारपीट में तोताराम के हाथ में गंभीर चोट आई है।थाना जहानाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिले शिकायत पत्रों के आधार पर तोताराम की ओर से नन्हेंलाल पुत्र ननकू और दीपक तथा अजय पुत्र नन्हेंलाल निवासी ग्राम खमरिया दलेलगंज थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 324 323 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।