जमात रजा-ए-मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल डीएम एसएसपी से मिला

बरेली। थाना बारादरी में जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान(सलमान मियां) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के विरोध में जिलाधिकारी और एसएसपी से जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की तथा जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध किया,जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों ने कहा की बिना जांच पड़ताल किए मुकदमा दर्ज करना औचित्यहीन है इस मौके पर डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोइन खान, समरान खान, यासीन खान, शईब उद्दीन रजवी आदि लोग मौजूद रहे ।