गैर परम्परागत तौर पर कांवड़ यात्रा निकाले जाने में बवाल के बाद पलायन को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष

बरेली।बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर हुए बवाल को लेकर मुस्लिम समुदाय भयभीत है, और पलायन को मजबूर है इसको लेकर मुस्लिम समुदाय बरेली मरकज़ आला हज़रत के ज़िम्मेदारों से मिला और उन्होंने हर संभव सहयता करने का आश्वासन दिया |जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि बीते 10 दिनों में जोगीनवादा में दो बार बवाल हुआ जिसके बाद लोग पालयन करने को मजबूर है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं. उनका कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग व संगठन हमें डरा रहे हैं और धमका रहे हैं जिससे हमारे लोगो में बहुत डर का महूल है इसलिए हम यहां से पलायन करना चाहते हैं, और हमने अपने मकान बेचने का फैसला किया है. यहां हजारों की संख्या में घर हैं. जो बिकाऊ है | लोगों ने कहा कि यहां कांवड़ यात्रा निकालने की नई परंपरा डाली जा रही है, बिना गलती के पुलिस प्रशासन हम कार्रवाई कर रही है| हमारे साथ उत्पीड़न हो रहा है | सलमान मिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोग न घबरायें दरगाह आला हज़रत के ज़िम्मेदारान आपके साथ है, और अगर आपका कोई उत्पीड़न करता है तो आप जमात रज़ा ए मुस्तफा के हेड ऑफिस में राबिता करें, और उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन न0 जारी किये हैं उनपर भी आप संपर्क कर सकते हैं | सलमान मिया ने लोगो से अपील की कि आप लोग शांति वयवस्था बनाये रखें, बरेली शहर आला हज़रत की नगरी है, यहां से देश-विदेश में अमन का पैगाम दिया जाता है, आप लोग कोई ऐसा काम न करें जिससे आला हज़रत की नगरी बदनाम हो |

हेल्पलाइन न0

डॉ मेहंदी हसन- 9412329600

शमीम अहमद- 9219511642

मोईन खान- 9897382059

समरान खान-92598 93175