जोगी नवादा में रूट को लेकर बढ़ा बवाल कांवड़ियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा आंसू गैस के भी दागे गोले

बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में मौर्य गली के लोगों ने आज शाह नूर मस्जिद मार्ग से कांवड़ जत्था निकालने का प्रयास किया, इसको लेकर दोनों समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इसको लेकर सुबह से शुरू हुआ विवाद अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने कांवड़ियों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया, साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। वहीं इस घटना में कई लोगों के चोटिल होने की खबर भी है। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है और लगातार गश्त के साथ लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदायों के बीच आज सुबह से ही विवाद शुरू हो गया।इस दौरान दूसरे समुदाय की महिलाएं, नौजवानों और अन्य लोग कांवड़ रूट को लेकर नई परंपरा का आरोप लगाते हुए शाह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, साथ ही वह नारेबाजी करते रहे। वहीं इस रूट से कांवड़ निकाले पर अड़े मौर्य गली के कांवड़ियों को पुलिस प्रशासन और अन्य गणमान्य लोगों ने समझाने बुझाने का लाख प्रयास किया। बावजूद इसके शाम तक विवाद चलता रहा।इस बीच विवाद बढ़ता देख जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे। आपको बता दें कि विवाद पर काबू पाने के लिए पुलिस जब मौर्य गली के कांवड़ियों का डीजे बंद करा रही थी। उस वक्त कुछ लोगों ने डीजे को और तेज आवाज में बजाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने शांति कायम करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया।साथ ही तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर करने का काम किया। इसके साथ ही कांवड़ जत्थे के वाहन और डीजे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल के बीच हालात नियंत्रण में हैं।