अवैध कब्जेदारो पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही शून्य

रायबरेली।अवैध कब्जेधारियों पर शिकंजा कसने के लिए शासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही रही है, और अवैध कब्जों पर बुलडोजर भी चलवा रही है। लेकिन कुछ ऐसे भूमाफिया सक्रिय है और भाजपा सरकार में नुमाइंदे बन कर सरकार का नाम बदनाम करने में तुले हुए हैं।आपको बता दें रायबरेली जिले के ऊंचाहार के अभिलाष चंद कौशल भाजपा नेता द्वारा सरकारी जमीन समेत आम रास्ते पर पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय को तहरीर देते हुए बताया कि दलित बस्ती से सटे ऊसर /बंजर भूमि गाटा सं0 1327, 1328, 1326 ऊसर /बंजर /आबादी खाते की भूमि पर पुराने आम, महुआ के पेड़ व दलितों की एक दर्जन 40 वर्ष पुरानी कब्रिस्तान तथा इस भूखण्ड पर ग्राम पंचायत निधि से लगभग 10 लाख रूपये से निर्मित इण्टरलॉकिंग सड़क व नाली सरकार द्वारा आवागमन हेतु बनाया गया था।जिस पर ऊंचाहार पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल के द्वारा दबंगई व सरहंगई से कब्जा कर लिया गया है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद गुप्ता के साथ सांठगांठ करते हुए ग्राम सभा की जमीनों पर ग्रामीणों का अधिकार छीन कर अभिलाष चन्द्र कौशल खुद अधिकारी बन बैठे है। जिसकी शिकायत दिनांक 26 मई 2023 को भूमाफिया के खिलाफ दलित परिवारों द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी महोदया से अवैध कब्जा रोकने की मांग की गई थी।जिसमें ग्रामसभा सावांपुर नवादा के अतिरिक्त पेशेवर भूमाफिया बंजर भूमि गाटा सं0 505 ग्राम खोजनपुर तहसील ऊँचाहार के अवैध निर्माण का फोटो साक्ष्य सहित अवैध कब्जे की शिकायत हुई थी,परन्तु भूमाफिया के प्रभाव से कोई कार्यवाही नहीं हुई।अब ऐसे में देखना यह है कि न्याय प्रिय जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भाजपा नेता पर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर दलित गरीब अपना कब्जा भूल जाए।