मणिपुर की घटना को लेकर दरगाह आला हजरत से भी उठी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग।

बरेली। जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन ख़ान (सलमान मियाँ) ने मणिपुर की घटना को लेकर रोष जताया है सलमान हसन खान ने कहा कि मणिपुर में दो लड़कियों को नहीं बल्कि हिंदुस्तान की आत्मा को नग्न दबोचने की ये तस्वीरें हैं! मणिपुर में दोनो लड़कियों के साथ जो हुआ है उस पर फ़ौरन मु्ख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए। ये आज के हिंदुस्तान में रूह कंपा देने वाली वो दरिंदगी है जिसकी आँच से राज्य और केंद्र सरकार अपना दामन नहीं बचा सकती,नग्न हिंदुस्तान हुआ है। मोदी सरकार स्वतः संज्ञान ले कर मुखमंत्री को बर्खास्त करे बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा पूरी तरह से फेल साबित हुआ है और महिला सुरक्षा भी पूरी तरह फेल साबित हुई है |