विधवा की फसल जोतवाने वाले बभिया चौकी इंचार्ज के विरुद्ध जांच कमेटी गठित

विधवा की फसल जोतवाने वाले बभिया चौकी इंचार्ज अमर सिंह यादव के विरुद्ध एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच बैठा दी है सीओ प्रथम श्वेता यादव को मामले की जांच सौंपी गई है सीओ ने इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह से तीन दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है अमर सिंह यादव का मंगलवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमे वह एक खेत जोतवाते हुए दिख रहे थे घटनाक्रम की शिकायत मिर्जापुर गांव निवासी विधवा महिला राजो देवी ने एसएसपी से की बताया कि पति राम सिंह की मृत्यु के बाद जमीन सीताराम, हरप्रसाद, चरन सिंह, मुरारी लाल व शेर सिंह के साथ सह खातेदारी में दर्ज है. वह अपने हिस्से पर काबिज हैं. जमीन बंटवारे का मामला एसडीएम सदर न्यायालय में लंबित है 10 दिन पहले अपने खेत में धान की फसल की रोपाई कराई जिसे दारोगा ने विपक्षियों से साठगांठ कर जोतवा दी फिर विपक्षियों को कब्जा दिला दिया बचाव में दारोगा ने तर्क दिया कि महिला ने अवैध कब्जा कर रखा था वह किसके आदेश पर वहां गए इस बात का जवाब नहीं दे पाए वीडियो में कारगुजारी कैद होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई तय मानी जा रही है.