सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने युवकों से 25-25 हजार की ठगी

बरेली नजीबाबाद में एक कंपनी में सुपरवाइजर की पोस्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने अपने गांव के आधा दर्जन युवकों से सिक्युरिटी के नाम पर 25-25 हजार रुपए ले लिए और अपने साथ नजीबाबाद ले गया। दो महीने तक उन्हें वहां अपने साथ रखा। जब युवको ने अपनी सैलरी के बारे में पूछा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सभी युवक वहा से अपनी जान बचा कर चले आए और एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।थाना बिथरी चैनपुर के बेनीपुर सादात निवासी विवेक सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि आज से 2 माह पूर्व उनके गांव राहुल शर्मा और राजीव वर्मा ने उसे व गांव के विशेष सिंह, सूरज सिंह, पवन, गौरव समेत आधा दर्जन युवकों को एक कंपनी में नौकरी के बारे में बताया और उस कम्पनी में सुपरवाइजर की नौकरी लगवाने को बुलाया गया। जिसमें पहले 25000 रुपए सिक्युरिटी जमा करने और 18000/रुपये सैलरी मिलने को कहा गया। वह सब लोग मिलकर नजीबाबाद जिला बिजनौर में स्थित एसएचपीएल कम्पनी पहुंचे गये। सबसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक ली गयी। एक ऑफिस में उनको रोज 2 घंटे बैठाया गया। इस तरह 2 माह गुजर गये। जब उन लोगों ने अपनी सैलरी की बात की तब राहुल व राजीव अभद्रता करते हुऐ गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये। वह लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे।उन लोगों ने जब फोन से सम्पर्क करने की कोशिश की तो आरोपियो ने फोन नहीं उठाया। आरोपियो के पिता से बात की तो वह भी भड़क गए। तब युवकों ने 16 जुलाई को थाने में शिकायत की। कार्यवाही न होने पर आज सभी युवकों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।