प्रेमनगर थाने के पास युवक की गोली मारकर हत्या

बरेली प्रेमनगर थाने के पास शनिवार को बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अजय नरकुलागंज का ही रहने वाला था। जो कि हिस्ट्रीशीटर था। अजय 20-25 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। शनिवार की देर शाम बाइक पर आए तीन हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पीछे से अजय को दो गोलियां मारी। मौके से भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की मां का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को शनिवार को एक शिकायती पत्र दिया था। मृतक की मार रामा देवी ने नरकुलागंज क्षेत्र के ही दो लोगों पर सट्टा कराने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अजय ने अवैध रूप से सट्टा कराने की शिकायत पुलिस से की थी। जिस पर आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की मां रामा देवी ने बताया कि जगमोहन उर्फ लल्लू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले क्षेत्र में सट्टा कराते हैं। मौके पर पुलिस विनय कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गंगापुर नाग पंचमी मैदान नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया है। एसपी सिटी राहुल सिंह भाटी ने बताया कि मौके से दो व्यक्ति भाग गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।