चकिया- आईटीआई कॉलेज में बृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन, डीएम ने कई युवाओं को दिया सेलेक्शन का ऑफर लेटर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के दिवेदी आईटीआई कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन और द्विवेदी आईटीआई कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार शासन की मंशा के अनुरूप वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चकिया विधायक कैलाश खरवार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जहां रोजगार मेले में कुल 22 कंपनियों द्वारा कई युवकों का सेलेक्शन कर उनको ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

जिसमें चकिया विधायक कैलाश खरवार ने लोगों को संबोधित किया और उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले के आयोजन पर संतोष जताया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराए जा रहे वित्तीय सहायता सहित कौशल विकास सहित कई योजनाओं पर भी चर्चा की। वहीं डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि सरकार के प्रयास से बना चल के युवक-युवतियों को रोजगार का यह मौका मिला है। और पहली बार दिल्ली गुजरात के साथ-साथ अन्य शहरों में उन्हें काम करने के लिए चयन किया जा रहा है। और अच्छे पैकेज पर नौकरी का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही डीएम ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मेले में आकर योग्यता के अनुसार नौकरी पाने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। वही आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को रोजगार की जरूरत है जैसे कि एक बीमार मरीज को दवा की जरूरत होती है। वैसे ही वनांचल क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की जरूरत है। सभी युवा अपने जरूरी कागजात के साथ पहुंचकर इस रोजगार का लाभ उठा सकते हैं।

वही रोजगार मेले में योग्यता के अनुसार कई कंपनियों द्वारा काउंसलिंग में भाग लेने के बाद जॉब का ऑफर लेटर पाकर सैकड़ों की संख्या में युवक व युवतियों ने काफी खुशियां जाहिर की और उनके चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी।

इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव, तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा,आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र द्विवेदी,रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, सूरज द्विवेदी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।